सरायकेला में सीआरपीएफ की भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा क्षेत्र
10 किलोमीटर पैदल मार्च में उमड़ा देश प्रेम, अगली बार बाइक रैली से सजाएंगे तिरंगे का जश्न

सरायकेला : सोमवार को सरायकेला जिला देशभक्ति की भावना से सराबोर हो गया जब दुगनी स्थित सीआरपीएफ बटालियन-134 के कैंप परिसर से विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार के नेतृत्व में निकली यह यात्रा तकरीबन 10 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करते हुए साहेबगंज स्थित पुराने कैंप परिसर तक पहुंची। यात्रा के दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। आयोजन का उद्देश्य देश प्रेम की भावना को जन-जन तक पहुंचाना और राष्ट्रीय गौरव का संदेश फैलाना था। डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार ने बताया कि यह तिरंगा यात्रा गौरव यात्रा का प्रतीक है जो देश की प्रगति का संदेश दे रही है। उन्होंने कहा कि आगामी कार्यक्रम के तहत इस आयोजन को और भव्य बनाते हुए बाइक रैली के माध्यम से भी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।