ताज़ा-ख़बर

सीएसपी संचालक को हथियार का भय दिखा लाखों नगदी, लैपटॉप की हुई लूट, छानबीन में जुटी पुलिस

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार5 दिन पहलेझारखण्ड

बोकवामोड़ के समीप पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने रंजीत को देखते ही पिस्टल तानकर मोटरसाइकिल रोकने के लिए कहा।

सीएसपी संचालक को हथियार का भय दिखा लाखों नगदी, लैपटॉप की हुई लूट, छानबीन में जुटी पुलिस

पाकुड़ । अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के सिंगारसी पथ पर शुक्रवार के पूर्वाह्न बोकवामोड़ के पास अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल, चाकू के बल पर एक सीएसपी संचालक रंजीत से नगदी सहित मोटरसाइकिल, लैपटॉप, मोबाइल फोन की लूट की वारदात की घटना को अंजाम दिया है। अमड़ापाड़ा निवासी सीएसपी संचालक रंजीत कुमार भगत ने बताया कि हर रोज की तरह वो अपने पकलो स्थित सीएसपी जा रहा था।

बोकवामोड़ के समीप पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने रंजीत को देखते ही पिस्टल तानकर मोटरसाइकिल रोकने के लिए कहा। डरकर रंजीत ने जैसे ही मोटरसाइकिल रोका अपराधियों ने सिर पर पिस्टल और पेट में चाकू रखकर उसे मोटरसाइकिल से उतार दिया। अपराधियों ने मोटरसाइकिल और बैग छीन लिया। उसके बाद दो अपराधी अपनी मोटरसाइकिल व एक रंजीत कुमार की मोटरसाइकिल लेकर लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के दासगोडा की ओर भागे। रंजीत ने हिम्मत का परिचय देते हुए पहले अपने परिजनों को इसकी सूचना दी। रंजीत कुमार के अनुसार तीन की संख्या में आए अपराधियों ने करीब दो लाख 95 हजार रुपए नगद, मोटरसाइकिल, लेपटॉप और मोबाईल लूट लिया है।साथ ही अन्य ग्रामीणों को भी इसकी जानकारी दी।

इसी बीच पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलते ही अमड़ापाड़ा, लिट्टीपाड़ा और सिमलोंग थाना प्रभारी अपराधियों को पकड़ने के लिए निकल पड़े। अपने आप को घिरता देख अपराधियों ने लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के बादलपुर गाँव के समीप जंगल में रंजीत की मोटरसाइकिल को छोड़कर भाग निकले। जंगल के रास्ते अपराधी पुनः अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पालमण्डरों पहुंच गए। लेकिन वहाँ अपनी बिना नम्बर प्लेट के होंडा साइन एसपी मोटरसाइकिल को छोड़कर जंगल में पैदल ही घुस गए।

काफी देर तक तीनों थाना की पुलिस ने घने जंगल में जागरूक युवाओं के साथ खोजबीन की, लेकिन अपराधी भाग निकले। हांलाकि अपराधियों का नेपाली चाकू (खुखरी) व कुछ अन्य सामान बरामद कर लिया है। शाम 6:00 बजे खबर भेजे जाने तक तक पुलिस का सर्च अभियान जारी था।

इन्हें भी पढ़ें.