ताज़ा-ख़बर

शहीदों की याद में सांस्कृतिक संध्या : मेदिनीनगर में हुआ भव्य आयोजन

रिपोर्ट: Ashwini kumar Ghai9 दिन पहलेझारखण्ड

टोबा टेक सिंह नाटक का हुआ मंचन

शहीदों की याद में सांस्कृतिक संध्या : मेदिनीनगर में हुआ भव्य आयोजन

मेदिनीनगर में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस पर अंबेडकर पार्क में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। शहादत समारोह समिति के तत्वाधान में हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत "ढाई अक्षर प्रेम की यात्रा" पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म से हुई। यात्रा के सहयोगी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि यह यात्रा प्रसिद्ध साहित्यकार विभूतिभूषण बंदोपाध्याय की भूमि घाटशिला से आरंभ हुई थी।

फिल्म प्रदर्शन के बाद कलाकारों ने जनवादी गीतों की शानदार प्रस्तुति दी, जिसमें "फांसी का झूला झूल गया मस्ताना भगत सिंह", "ये फैसला का वक्त है तू आ कदम मिला", "मुसलमान और हिंदू की जान कहां है मेरा हिंदुस्तान" और संत कबीर की प्रसिद्ध रचना "जरा धीरे गाड़ी हांको मेरे राम गाड़ी वाले" शामिल थीं। लोकप्रिय गायक बबलू चावला ने "मेरे देश की धरती सोना उगले" गीत प्रस्तुत कर देशभक्ति का जज़्बा जगाया। इस दौरान संगीत निर्देशक विकास कुमार पप्पू (हारमोनियम) और रंजीत पाठक (नाल) ने संगत की, जबकि कोरस में धीरेंद्र कुमार, पंकज निराला, रविशंकर, राजीव रंजन, शशि पांडे, भोला कुमार, संजीव कुमार संजू, और अजीत ठाकुर शामिल थे।

इसके बाद सआदत हसन मंटो की प्रसिद्ध कहानी "टोबा टेक सिंह" पर आधारित नाटक का मंचन किया गया। इस नाट्य प्रस्तुति का रूपांतरण उपेंद्र कुमार मिश्रा ने किया। प्रमुख भूमिकाओं में रविशंकर (सूत्रधार), अमित कुमार भोला (चपरासी), अभय मिश्रा (डॉक्टर), मन्नू (खुदा), संजीव कुमार संजू (चैन वाला), अजीत ठाकुर (वकील), राजीव रंजन (प्रोफेसर), प्रेम प्रकाश (विशन सिंह), विकास कुमार पप्पू (मुलाकाती) और प्रेम कुमार (फजल) थे।

कार्यक्रम का समापन "कामयाबी गीत" के साथ हुआ, जिसमें कलाकारों के साथ दर्शकों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की और तालियों की गूंज से माहौल सराबोर हो गया।

इस अवसर पर अरुणा भसीन, किरण साहनी, शीला श्रीवास्तव, वैजयंती गुप्ता, ममता सिंह, तंतुजा शर्मा, मनीता देवी, अहिल्या गिरी, प्रोफेसर कृष्ण कुमार मिश्रा, अविनाश देव, संजय कुमार अकेला, युगल पाल, प्रेम भसीन, सुरेश सिंह, मृत्युंजय शर्मा, गगन कुमार, उपेंद्र कुमार मिश्रा, अब्दुल हमीद, शैलेंद्र सिंटू, मुकेश दीक्षित, चंद्रबली चौबे, शिव शंकर प्रसाद, ललन प्रजापति, संजय कुमार गुप्ता, सहित जिले के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़ें.