ताज़ा-ख़बर

डीसी और एसपी ने मतगणना केन्द्र का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार7 घंटे पहलेझारखण्ड

मतगणना स्थल पर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण की समीक्षा कर पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया।

डीसी और एसपी ने मतगणना केन्द्र का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

पाकुड़। झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत 23 नवंबर 2024 को मतगणना होनी है। बाजार समिति पाकुड़ में मतगणना केंद्र बनाया गया है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया।

उन्होंने मतगणना हॉल एवं उसके आसपास प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने एवं आवश्यकतानुरूप बैरिकेडिंग किए जाने, मतगणना टेबल पर आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने सहित अन्य सुविधा सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। मतगणना स्थल पर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण की समीक्षा कर पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया।

साथ ही मतगणना के दिन कार्यरत कर्मियों के लिए फूड पैकेट, पीने का पानी, ईवीएम मशीन सील करने की व्यवस्था आदि को समय से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही पार्किंग व्यवस्था, मीडिया गैलरी के आसपास सा़फ सफाई करने का निर्देश दिया।

इन्हें भी पढ़ें.