आदिवासी नेता सुखराम टुडू पर जानलेवा हमला, चाकू से वार कर भागा हमलावर
पीड़िता की तहरीर पर गम्हरिया थाना में दर्ज हुआ मामला, टाटा मेन अस्पताल के ICU में भर्ती हैं सुखराम टुडू

गम्हरिया : सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रामचंद्रपुर गांव में आदिवासी नेता सुखराम टुडू पर बीती रात जानलेवा हमला हुआ है। हमले में गंभीर रूप से घायल सुखराम टुडू को पहले गंगोत्री अस्पताल ले जाया गया लेकिन गंभीर स्थिति के कारण उन्हें टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) जमशेदपुर रेफर किया गया जहां वे आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। घटना को लेकर उनकी पत्नी बांगी टुडू ने गम्हरिया थाना में नामजद शिकायत दर्ज कराई है। दिए गए आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया है कि 27 जुलाई की रात करीब 10:45 बजे जब उनके पति सामाजिक कार्य से लौट रहे थे तभी फोन पर बचाओ-बचाओ की आवाज सुनाई दी। जब वह दौड़कर बाहर निकलीं तो उन्होंने देखा कि गांव के ही सुजीत घोष, पिता स्वर्गीय तारापद घोष उनके पति को चाकू से जमीन पर गिराकर बार-बार हमला कर रहा था और कह रहा था तुम जंगली आदिवासी नेता बनते हो अब खत्म कर रहा हूं। बांगी टुडू के मुताबिक जैसे ही हमलावर ने उन्हें देखा वह घायल सुखराम टुडू को छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटनास्थल के पास दो और व्यक्ति मौजूद थे, जिनकी पहचान नहीं हो सकी है। शोर सुनकर उनके चाचा उदय टुडू पहुंचे और घायल को तत्काल मोपेड से अस्पताल ले गए। पीड़िता ने अपने आवेदन में आरोपी सुजीत घोष और उसके दो अज्ञात साथियों पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश जारी है। घटना से पूरे गांव में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोग इस हमले को आदिवासी अधिकारों और नेतृत्व पर सीधा हमला मान रहे हैं।