जमीनी विवाद में युवक पर जानलेवा हमला,स्थिति नाजुक,रेफर
मामा और भांजा के बीच ही हुई खूनी संघर्ष, छानबीन में जुटी पुलिस

हंटरगंज (चतरा): जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के गेंजना गांव में मामा और भांजा के बीच जमीनी विवाद हो गया, मामला इतना बढ़ की मामा ने बेटे के साथ मिलकर अपने भांजा पर जानलेवा हमला कर दिया। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में युवक को इलाज के लिए हंटरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की स्थिति नाजुक देखते हुए गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया, चिकित्सकों के अनुसार युवक की स्थिति काफ़ी चिंताजनक है। घायल युवक गेंजना गांव निवासी गणेश यादव के 40 वर्षीय पुत्र रोहित यादव है। ** भांजा पर जानलेवा हमला**
प्राप्त जानकारी के अनुसार गेंजना गांव निवासी रोहित यादव अपने जमीन पर प्रधानमंत्री आवास निर्माण करवा रहा था। इसी दौरान आरोपी उसका मामा गेंजना निवासी अंतू यादव और उसके पुत्र विकास यादव पहुंचकर उसे काम करने के लिए मना कर दिया, और उसके नहीं मानने पर उसपर जानलेवा हमला कर दिया, पीड़ित को गंभीर हालत में परिजनों ने हंटरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया, वहीं सर से अत्यधिक रक्तस्राव के कारण गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया, चिकित्सकों के अनुसार युवक की स्थिति चिंताजनक है। मामा अंतू यादव को भी मामूली चोट पहुंची है।वहीं पूरे मामले में हंटरगंज थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि अभी तक दोनों पक्षों के द्वारा थाने में लिखित आवेदन नहीं दी गई है। जमीनी विवाद में मारपीट की घटना की जानकारी है जिसमें एक युवक घायल है। फिलहाल हंटरगंज थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।