रांची में पहली बार होगा डिफेंस एक्सपो, झारखंड को मिलेगा रोजगार का बड़ा अवसर : संजय सेठ
एमएसएमई और स्टार्टअप्स के लिए सुनहरा मौका, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने दी जानकारी

सरायकेला-खरसावां : जिला मुख्यालय सभागार में आयोजित दिशा की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे रांची लोकसभा सांसद एवं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि देश में पहली बार किसी बी-क्लास सिटी में डिफेंस एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य कार्यक्रम 19, 20 और 21 सितंबर को रांची में होगा। संजय सेठ ने कहा कि यह केवल प्रदर्शनी नहीं होगी बल्कि झारखंड के एमएसएमई, स्टार्टअप और निजी क्षेत्र के लिए डिफेंस सेक्टर से जुड़ने का बड़ा अवसर है। इस एक्सपो में डिफेंस सेवा के शीर्ष अधिकारी, विशेषज्ञ, वैज्ञानिक और उद्योग जगत के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में सेमिनार और वर्कशॉप के जरिए यह बताया जाएगा कि भारतीय सेना को कैसे अधिक आत्मनिर्भर और स्वदेशी बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि तीन दिन तक चलने वाले इस आयोजन से झारखंड के लाखों युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र और जमशेदपुर के एमएसएमई सेक्टर के प्रतिनिधि भी इसमें शामिल होंगे। मंत्री ने विश्वास जताया कि यह आयोजन झारखंड को रोजगार और औद्योगिक विकास की दिशा में एक नई पहचान देगा।