ताज़ा-ख़बर

वन नेशन वन कार्ड योजना के तहत उचित समय पर पीडीएस दुकानें खोलने की मांग

रिपोर्ट: MANISH 22 घंटे पहलेझारखण्ड

मुकेश झा ने कहा कि साप्ताहिक बंदी की वजह से कई जरूरतमंद लोगों को समय पर राशन नहीं मिल पाता।

वन नेशन वन कार्ड योजना के तहत उचित समय पर पीडीएस दुकानें खोलने की मांग

सरायकेला : सरकारी जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) में सुधार और जनहित को ध्यान में रखते हुए राजद के जिला प्रवक्ता मुकेश झा ने महत्वपूर्ण मांग उठाई है। उन्होंने "वन नेशन वन कार्ड" योजना के तहत उचित सामान वितरण के लिए पीडीएस दुकानों को सप्ताह के सभी दिनों में नियमित समय पर खोलने की अपील की है।

साप्ताहिक बंदी समाप्त करने की मांग

मुकेश झा ने कहा कि साप्ताहिक बंदी की वजह से कई जरूरतमंद लोगों को समय पर राशन नहीं मिल पाता। उन्होंने सभी दुकानों को सप्ताह के प्रत्येक दिन निश्चित समय पर खोलने और वितरण प्रक्रिया को पारदर्शी व सुचारू बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। राजद प्रवक्ता ने इस मुद्दे को संवेदनशील बताते हुए जिला प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि "वन नेशन वन कार्ड" योजना का मुख्य उद्देश्य हर नागरिक को उसके हक का राशन समय पर उपलब्ध कराना है। इस दिशा में उचित कदम उठाना जनहित के लिए बेहद जरूरी है। मुकेश झा ने यह भी कहा कि राशन वितरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए दुकानों के संचालन और समय-सारणी की सख्त निगरानी होनी चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें.