अवैध बालू लोड ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने से चक्के के नीचे गिरा मजदूर, मौत
मजदूर के परिजनों ने सरकार और गाड़ी मालिक से मुआवजा की मांग की है।

पलामू, । पलामू जिले के नावाजयपुर थाना क्षेत्र के चुरादोहर बाजार के समीप आम के पेड़ के नीचे मंगलवार रात अवैध बालू लोड ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने से ऊपर बैठा एक मजदूर चक्के के नीचे गिरा गया, जिसमें दबकर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए मजदूर के शव को पास के नाले में फेंक दिया गया। लोड बालू को दूसरी जगह अनलोड करा दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया और ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले गई। मामले को लेकर छानबीन शुरू कर दी है। मृतक मजदूर की पहचान इसी थाना क्षेत्र के कसवाखाड़ के अजय यादव (41) के रूप में हुई है। घटना के बाद से ट्रैक्टर का ड्राइवर अविनाश यादव और मालिक राजदेव यादव फरार हैं।
मजदूर के परिजनों ने सरकार और गाड़ी मालिक से मुआवजा की मांग की है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब नौ बजे मजदूर अजय यादव और चालक अविनाश यादव जिंजोई नदी से ट्रैक्टर से अवैध बालू का उठाव कर लौट रहे थे। चुरादोहर बाजार के समीप आम के पेड़ के नीचे रखी गई। लकड़ी पर चढ़कर ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया जिससे उस पर बैठा मजदूर अजय नीचे गिरते हुए पिछले चक्के के नीचे आ गया। इससे उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए मजदूर का शव पास के नाले में फेंक दिया गया। हालांकि घटना के तुरंत बाद इसकी जानकारी मजदूर के परिजन और ग्रामीणों को मिल गई।
सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची और डेड बॉडी और ट्रैक्टर को कब्जे में लिया।
पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया गया है। ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। पूरे मामले में जांच की जा रही है। घटनास्थल नावा जयपुर थाना से 3 किलोमीटर दूर है जबकि मृतक के घर से दो किलोमीटर की दूरी पर है। ग्रामीणों के अनुसार रात के समय जिंजोई नदी से लंबे समय से बालू का अवैध उठाव किया जा रहा है।
मृतक दीपावली के समय हिमाचल के बिलासपुर से मजदूरी करके लौटा था। उसके तीन बच्चे हैं। दो लड़का और एक लड़की है।
मौके पर मृतक के चचेरे भाई, साला सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद थे। ग्रामीणों ने अवैध बालू उठाव पर रोक लगाने की मांग की है।