ताज़ा-ख़बर

राजस्थान में घना कोहरा बना हादसों की वजह, सीकर में चार वाहनों की टक्कर, 10 घायल

रिपोर्ट: VBN News Desk7 दिन पहलेदेश

शेखावाटी से एनसीआर तक ठंड का कहर, विजिबिलिटी 50 मीटर से कम, मौसम बदलेगा करवट

राजस्थान में घना कोहरा बना हादसों की वजह, सीकर में चार वाहनों की टक्कर, 10 घायल

राजस्थान में बुधवार को भी घने कोहरे और कड़ाके की ठंड का असर बरकरार रहा। शेखावाटी अंचल और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) से सटे जिलों में सुबह के समय दृश्यता कई स्थानों पर 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई जिससे जनजीवन और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। इसी कोहरे के कारण सीकर जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार हरसावा गांव के पास जयपुर की ओर जा रही एक लोक परिवहन बस कोहरे में आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास कर रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक से बस की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद पीछे से आ रही एक जीप भी बस से जा भिड़ी जबकि ट्रक के पीछे चल रहा एक अन्य ट्रक भी दुर्घटना की चपेट में आ गया। इस तरह चार वाहनों की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में 10 लोग घायल हो गए। इनमें से पांच घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया जबकि तीन घायलों को सीकर के सरकारी अस्पताल स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात भी बाधित रहा। मौसम की बात करें तो बीते 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम और उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जयपुर, चूरू, पिलानी, सीकर, फतेहपुर, करौली, दौसा और अलवर में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में पहुंच गया। सबसे ठंडा इलाका पाली रहा जहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस मापा गया। वहीं सीकर में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री दर्ज किया गया। दिन के समय भी ठंड का असर बना रहा। मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। सबसे अधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 28.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में आज से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। एक सशक्त पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 22 जनवरी को छह जिलों और 23 जनवरी को 10 जिलों में आंधी और बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की गई है। बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में इसका सर्वाधिक असर पड़ने की संभावना है। सीकर जिले में 23 जनवरी को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे ठंड और बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार 25 जनवरी के बाद सर्दी और तीव्र हो सकती है।

इन्हें भी पढ़ें.