ताज़ा-ख़बर

सीएम एक्सीलेंस राज प्लस टू स्कूल में सफल छात्रों के बीच डी ई ओ ने बांटे रिजल्ट कार्ड, बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले छात्रों को दी बधाई

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार4 दिन पहलेझारखण्ड

कार्यक्रम में हजारों विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक, NCC कैडेट और सभी शिक्षकों ने रिजल्ट सेरेमनी और अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी में भाग लिया।

सीएम एक्सीलेंस राज प्लस टू स्कूल में सफल छात्रों के बीच डी ई ओ ने बांटे रिजल्ट कार्ड, बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले छात्रों को दी बधाई

पाकुड़। पाकुड़ राज+2 जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय पाकुड़ में शनिवार को 29 मार्च 2025 का परीक्षाफल वितरण समारोह सह अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में क्लास 6,7,8,9 और 11(कला,विज्ञान, कॉमर्स) के छात्र-छात्राओं के साथ- साथ उनके अभिभावकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया ।

रिज़ल्ट सेरेमनी में प्रत्येक क्लास के प्रथम तीन विद्यार्थियों को पदक एवं उपहार जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री मती अनिता पूर्ती के द्वारा प्रदान की गई। उन विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया जिनकी उपस्थिति पिछले सत्र में शत प्रतिशत रही । परीक्षा परिणाम वितरण के उपरांत पी. टी. एम. का आयोजन जिला शिक्षा पदाधिकारी के अध्यक्षता में आयोजित की गई।

जिनमें अभिभावकों के साथ उनके प्रस्ताव, सुझाव और स्कूली समस्याओं पर चर्चा-परिचर्चा कर निदान-समाधान करते हुए अपने सम्बोधन में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अगले सत्र में प्रवेश करने की बधाई और शुभकामनाएं दीं। प्रभारी प्रधानाघ्यापक आशुतोष कुमार और स्कूल अध्यक्ष विजयेंद्र त्रिवेदी ने भी बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दीं ।

कार्यक्रम में हजारों विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक, NCC कैडेट और सभी शिक्षकों ने रिजल्ट सेरेमनी और अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन राजू नन्दन साहा, सुमित्रा हेम्ब्रम, आलमगीर आलम, निर्मल ओझा और स्वरूप दास ने किया जबकि हलधर शील, सुशील कुमार झा, सुभाष चन्द्र ने स्वागत भाषण प्रस्तुत कर अभिभावकों के बीच अपना अनुभव साझा किए । जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय पाकुड़ का ये अद्वितीय पहल रही।

इन्हें भी पढ़ें.