मृत सहायक अभियंता के आश्रितों को मिले आर्थिक लाभ और अनुकंपा पर नौकरी: अजीत टुडू
संघ ने मृतक सहायक अभियंता के आश्रित को आर्थिक सहायता के साथ-साथ अनुकंपा आधारित पद की व्यवस्था करने की मांग की है ।

पाकुड़। मनरेगा कर्मी संघ पाकुड़ ने दिवंगत सहायक अभियंता के आश्रितों को आर्थिक लाभ और अनुकंपा पर नौकरी देने की मांग की है। इस बाबत संघ के जिला अध्यक्ष अजीत कुमार टुडू और महासचिव मंजुला कुमारी ने मनरेगा आयुक्त झारखंड के नाम अपनी मांग पत्र पाकुड़ डीसी सह जिला कार्यक्रम समन्वयक के माध्यम से मांग पत्र भेजा है।
मांग पत्र में कहा है कि ग्रामीण विकास विभाग के संकल्प एन 177 9 दिनांक 21 दिसंबर 2022 का अवलोकन किया जाए। उक्त संकल्प में कहा गया है कि मनरेगा मजदूर के आकस्मिक मृत्यु पर अनुग्रह अनुदान राशि की व्यवस्था 2 लाख की गई है। संघ ने मृतक सहायक अभियंता के आश्रित को आर्थिक सहायता के साथ-साथ अनुकंपा आधारित पद की व्यवस्था करने की मांग की है ।
ताकि उनके परिवार का भरण पोषण और गुजारा हो सके। मांग पत्र की कॉपी मनरेगा कर्मी संघ ने ग्रामीण विकास विभाग के सचिव, ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री के साथ मुख्यमंत्री और स्थानीय तीनों विधानसभा के विधायक को भी दी है।