ताज़ा-ख़बर

धुर्वा डैम हादसा: चौथे पुलिसकर्मी सत्येंद्र सिंह का शव बरामद

रिपोर्ट: VBN News Desk14 घंटे पहलेझारखण्ड

PDJ की सुरक्षा टीम के चारों जवानों की दर्दनाक मौत, एनडीआरएफ–एसडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त

धुर्वा डैम हादसा: चौथे पुलिसकर्मी सत्येंद्र सिंह का शव बरामद

रांची : धुर्वा डैम में हुए भीषण हादसे में डूबे चौथे पुलिसकर्मी सत्येंद्र सिंह का शव सोमवार सुबह बरामद कर लिया गया। हटिया डीएसपी पी.के. मिश्रा ने पुष्टि करते हुए बताया कि रविवार को भी व्यापक तलाश की गई थी लेकिन सफलता नहीं मिली थी। सोमवार तड़के गोताखोरों की टीम ने शव को पानी से बाहर निकाला। यह भयावह दुर्घटना 14 नवंबर की रात हुई जब जमशेदपुर के प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज (PDJ) की सुरक्षा टीम के चार पुलिसकर्मी सरकारी वाहन से यात्रा कर रहे थे। कार अनियंत्रित होकर सीधे धुर्वा डैम में गिर गई। अगले दिन स्थानीय लोगों की सूचना पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया। सर्च ऑपरेशन में पहले दिन उपेंद्र कुमार सिंह, रोबिन कुजूर और अनिल सिंह के शव कार के अंदर से मिले थे। तीनों वहीं फंस गए थे और डूबने से उनकी मौत हो गई। कार में मौजूद चौथे जवान सत्येंद्र सिंह बाहर नहीं मिले थे जिसके बाद उनके डैम में बह जाने की आशंका जताई गई थी। लगातार जारी खोज अभियान के बाद सोमवार सुबह सत्येंद्र सिंह का शव भी बरामद कर लिया गया। हादसे ने पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ा दी है। वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया और मृतक जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

इन्हें भी पढ़ें.