एनकेएस अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में सुभोजित महतो चमके, सत्यदेव क्रिकेट अकादमी ने जीता खिताब
गम्हरिया के टायो ग्राउंड पर युवा प्रतिभाओं का जलवा, सुभोजित महतो बने फाइनल के स्टार बल्लेबाज़

गम्हरिया : टायो ग्राउंड में आयोजित एनकेएस अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का सोमवार को रोमांचक समापन हुआ जहाँ युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबले में सुभोजित महतो का प्रदर्शन विशेष आकर्षण रहा जिन्होंने सत्यदेव क्रिकेट अकादमी की जीत में अहम भूमिका निभाई। फाइनल में फ्यूचर स्टार क्रिकेट अकादमी, चक्रधरपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 132/6 का स्कोर खड़ा किया। भैरव (58 रन) और वैभव सेनगुप्ता (41 रन) ने शानदार पारी खेली। गेंदबाजी में नंदलाल प्रधान ने 3 विकेट हासिल किए जबकि पियूष ने 2 और सुभाजित महतो ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए सत्यदेव क्रिकेट अकादमी, गम्हरिया ने दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और मात्र 16 ओवर में 2 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। सुभोजित महतो ने 31 रन, रेहान ने 32 और नंदलाल प्रधान ने 28 रन का योगदान दिया। सुभोजित महतो को फाइनल का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ चुना गया। समारोह में सरायकेला-खरसावां क्रिकेट संघ के मानद सचिव परवीर कुमार सिंह सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट उभरते खिलाड़ियों के लिए बड़ा मंच है और सुभोजित महतो जैसे युवा खेल का भविष्य हैं। आयोजकों, कोचों, अभिभावकों और खिलाड़ियों के सहयोग से टूर्नामेंट सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।