ताज़ा-ख़बर

धनबाद के लोदना में जर्जर आवास ढहा, तीन की मौत, चार घायल

रिपोर्ट: VBN News Desk3 घंटे पहलेझारखण्ड

बारिश से बचने के लिए सात बच्चे छिपे थे जर्जर आवास में, हादसे ने उठाए सुरक्षा पर सवाल

धनबाद के लोदना में जर्जर आवास ढहा, तीन की मौत, चार घायल

धनबाद : झरिया के लोदना 8 नंबर क्षेत्र में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। लगातार बारिश के कारण बीसीसीएल का एक खाली और जर्जर आवास अचानक भरभराकर गिर पड़ा। हादसे के समय मकान में सात लोग छिपे हुए थे जिनमें दो मासूम बच्चे भी शामिल थे। मलबे में दबने से चिराग गोपाल और सुषमा समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने जेसीबी मशीन की मदद से घायलों को बाहर निकाला और उन्हें तत्काल एसएनएमएमसीएच अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही झरिया विधायक रागिनी सिंह अस्पताल पहुंचीं और घायलों से मुलाकात की। इस दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे जर्जर आवासों को जल्द ध्वस्त किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की त्रासदी से बचा जा सके।

इन्हें भी पढ़ें.