दलमा इलाके में सबर जनजाति की नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म में दो आरोपी गिरफ्तार
त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल, पीड़िता को दिलाया न्याय का भरोसा

सरायकेला : चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत दलमा इलाके में नाबालिग किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने बताया कि पीड़िता 13 वर्षीय किशोरी सोमवार को चाकुलिया स्थित पीडीएस दुकान से राशन लेकर साइकिल से अपने घर लौट रही थी। आरोपियों ने उसे जबरन रोक लिया और सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर काठजोड़ गांव के रहने वाले 24 वर्षीय खगेन मार्डी और 31 वर्षीय हरिपद सोरेन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है और पुलिस ने साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। एसपी ने बताया कि आरोपी खगेन मार्डी और हरिपद सोरेन को मंगलवार शाम को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है। ग्रामीणों ने पीड़िता और उसके परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने पीड़िता को न्याय का भरोसा दिलाया है और मामले की जांच में जुटी हुई है।
बाइट : मुकेश लुणायत, एसपी सरायकेला