ताज़ा-ख़बर

राजद में आदिवासी नेतृत्व की अनदेखी पर फूटा असंतोष, सकला ने प्रदेश नेतृत्व पर लगाए पक्षपात के आरोप

रिपोर्ट: MANISH 14 घंटे पहलेराजनीति

कहा : फिर भी लालू यादव की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाऊंगा

राजद में आदिवासी नेतृत्व की अनदेखी पर फूटा असंतोष, सकला ने प्रदेश नेतृत्व पर लगाए पक्षपात के आरोप

आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सक्रिय कार्यकर्ता सकला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पार्टी के अंदर आदिवासी नेतृत्व की उपेक्षा को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने आदित्यपुर निवासी जनार्दन यादव, वीरेंद्र यादव, राजेश यादव और श्रीराम यादव के प्रभाव में आकर उन्हें जिला अध्यक्ष बनने से वंचित कर दिया। सकला ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने झारखंड के गठन का समर्थन इस उद्देश्य से किया था कि आदिवासी समुदाय को राष्ट्र की मुख्यधारा में सम्मानजनक स्थान मिले और नेतृत्व की जिम्मेदारी भी आदिवासियों को मिले। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने भी इसी विचार को आगे बढ़ाते हुए राज्य में आदिवासी नेता को मुख्यमंत्री बनाया लेकिन राजद के झारखंड इकाई में इस सोच की अनदेखी हो रही है। उन्होंने दावा किया कि सरायकेला-खरसावां जैसे आदिवासी बहुल जिले में उन्होंने लगातार मेहनत कर पार्टी को मजबूत किया और उनके नेतृत्व में संगठन चुनाव के दौरान 72 सक्रिय सदस्य बनाए गए, जबकि विरोधी गुट महज 10-12 सदस्य ही जोड़ पाया। उन्होंने आरोप लगाया कि विरोधी खेमे में अधिकांश लोग नए व्यवसायी हैं जिन्होंने हाल ही में पैसे और जातीय गठजोड़ के बल पर पार्टी में पद हासिल किया है। सकला ने यह भी कहा कि कोल्हान प्रमंडल में अब तक केवल दो आदिवासी नेता गोवर्धन नायक और मंगल सिंह लमाय ही विधायक या मंत्री बन सके हैं। उन्होंने दावा किया कि इस बार भी एक आदिवासी युवा को अध्यक्ष बनने से रोक दिया गया और सुनियोजित तरीके से एक गैर-आदिवासी को अध्यक्ष बनाया गया। उन्होंने प्रदेश नेतृत्व पर भाजपा मानसिकता से ग्रस्त होने और राजद की विचारधारा को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे जल्द ही पटना जाकर राजद सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मिलेंगे और कोल्हान क्षेत्र में आदिवासी, दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा और अल्पसंख्यक समुदायों के बीच पनप रही असंतोष की भावना से उन्हें अवगत कराएंगे। हालांकि सकला ने स्पष्ट किया कि वे पार्टी छोड़ने के मूड में नहीं हैं और लालू-तेजस्वी के नेतृत्व में पूरी निष्ठा से कार्य करते रहेंगे। उन्होंने संकल्प लिया कि वे जिले में हजारों युवाओं को राजद से जोड़ेंगे ताकि आगामी लोकसभा, विधानसभा, नगर निकाय और जिला परिषद चुनावों में पार्टी बेहतर प्रदर्शन कर सके। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ सोमाय बेसरा, सुंदर सोरेन, दशरथ बेसरा, विनय पासवान, मोहित यादव, राजा भूमिज, शिव हेंब्रम, रंजीत कुमार और दंडो टुडू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़ें.