ताज़ा-ख़बर

शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले चालकों पर कार्रवाई करें जिला प्रशासन : रूचिर तिवारी

रिपोर्ट: Ashwini kumar Ghai10 दिन पहलेझारखण्ड

इस घटना में प्रमोद कुमार साहू व उनके स्टाफ बाल बाल बच गए।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले चालकों पर कार्रवाई करें जिला प्रशासन : रूचिर तिवारी

मेदिनीनगर (पलामू) : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी ने कहा है कि चंदवा मेन रोड के रहने वाले प्रमोद कुमार साहू के मकान में कार जेएच 01DF 1333 व मलिक सह चंदवा पेट्रोल पंप के मालिक सुजल गनोड़िया ने नशा की हालत में तेज गाड़ी चलाते हुए दीवाल में धक्का मार दिया है।

इससे पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में प्रमोद कुमार साहू व उनके स्टाफ बाल बाल बच गए। जिला सचिव तिवारी ने जिला प्रशासन से गाड़ी को पकड़कर उस पर कार्रवाई करने की मांग की है। साथी ही नशा की हालत में गाड़ी चलाने वाले की जिला प्रशासन नियमित जांच करे। साथ ही उन पर कार्रवाई भी करे।

इन्हें भी पढ़ें.