अवैध बालू परिवहन पर जिला प्रशासन की सख्ती, दो हाइवा जब्त
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन व खनिजों के अवैध परिवहन के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

कांड्रा : सरायकेला-खरसावां जिले में अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। उपायुक्त नितिश कुमार सिंह के निर्देश पर शुक्रवार की शाम कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत चौका–कांड्रा रोड पर खनन विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण अभियान चलाया। इस दौरान बालू खनिज के अवैध परिवहन में संलिप्त दो हाइवा ट्रकों को मौके पर ही जब्त कर लिया गया। जिला खनन विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई में दोनों वाहनों के विरुद्ध कांड्रा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन व खनिजों के अवैध परिवहन के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं पर इस प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों की जानकारी हो तो तत्काल संबंधित विभाग को सूचित करें ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।