ताज़ा-ख़बर

टाटा स्टील ने एसपीएसबी तैराकी चैम्पियनशिप में पहला स्थान किया हासिल

रिपोर्ट: VBN News Desk11 घंटे पहलेझारखण्ड

पूर्व अंतरराष्ट्रीय तैराक राम बालक सिंह पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे जबकि आयोजन में टाटा स्टील स्पोर्ट्स विभाग के फिरोज़ खान और संजय कुमार मिश्रा ने समन्वय किया।

टाटा स्टील ने एसपीएसबी तैराकी चैम्पियनशिप में पहला स्थान किया हासिल

जमशेदपुर : टाटा स्टील की टीम ने एसपीएसबी (स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड) तैराकी प्रतियोगिता में कुल 34 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता टाटा स्टील द्वारा आयोजित की गई थी और इसका आयोजन जमशेदपुर स्थित जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुआ। राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) ने 16 अंकों के साथ रनर-अप और इस्को स्टील प्लांट (आईएसपी) ने 15 अंकों के साथ द्वितीय रनर-अप का स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में कुल पांच टीमों ने भाग लिया जिनमें टाटा स्टील, इस्को बर्नपुर, राउरकेला, दुर्गापुर और राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड शामिल थीं। समापन समारोह में टाटा स्टील के चीफ एलडी-1 हरी बाबू मुख्य अतिथि और टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह सम्मानित अतिथि के रूप में मौजूद थे। पूर्व अंतरराष्ट्रीय तैराक राम बालक सिंह पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे जबकि आयोजन में टाटा स्टील स्पोर्ट्स विभाग के फिरोज़ खान और संजय कुमार मिश्रा ने समन्वय किया।

इन्हें भी पढ़ें.