ताज़ा-ख़बर

डीएमओ ने जब्त किया बिना माइनिंग के दो हाइवा

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार214 दिन पहलेझारखण्ड

दोनों वाहनों में ओभरलोड पत्थर पाया गया। वही पत्थर से सम्बंधित माइनिंग चालान तत्काल प्रस्तुत नही किया गया।

डीएमओ ने जब्त किया बिना माइनिंग के दो हाइवा

हिरणपुर : अवैध रूप से की जा रही खनिज पदार्थों की परिवहन को लेकर प्रशासन द्वारा निरन्तर सख्ती बरती जा रही है। सोमवार को जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार के द्वारा चौड़ा मोड़ निकट बिना माइनिंग चालान के पत्थर लदे दो हाइवा को जब्त किया। पत्थर लदे हाइवा संख्या डब्लूबी 93 बी 7995 व जेएच 16 जी 1394 मुख्य सड़क होते हुए कोटालपोखर की ओर जा रहा था कि डीएमओ ने दोनों वाहनों को रोका।

दोनों वाहनों में ओभरलोड पत्थर पाया गया। वही पत्थर से सम्बंधित माइनिंग चालान तत्काल प्रस्तुत नही किया गया। इसको लेकर तत्काल दोनों वाहनों को जब्त कर पुलिस को सुपुर्द किया गया। बताते चले कि बिना माइनिंग चालान के डांगापाड़ा - चीतलों (लिट्टीपाड़ा) पथ में धड़ल्ले से पत्थरो की अवैध परिवहन की जा रही है।

इस पर विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई करना आवश्यक है। डीएमओ ने बताया कि जब्त पत्थर लदे वाहनों की जांच की जा रही है। जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें.