ताज़ा-ख़बर

इंडोर बैडमिंटन टूर्नामेंट में डॉक्टर शंकर एंड पार्टनर कार्तिक बने विनर, पिंटू एंड पार्टनर दीपक हुए रनर, डीसी ने किया पुरस्कृत

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार16 दिन पहलेझारखण्ड

कैरम में विनर प्रभास एंड संजय ओझा बने, रनर विमल और दिलीप बने।

इंडोर बैडमिंटन टूर्नामेंट में डॉक्टर शंकर एंड पार्टनर कार्तिक बने विनर, पिंटू एंड पार्टनर दीपक हुए रनर, डीसी ने किया पुरस्कृत

पाकुड़। राष्ट्रीय खेल दिवस पर पाकुड़ में तीन दिवसीय इंडोर खेल महोत्सव में बैडमिंटन टूर्नामेंट का रविवार को समापन हुआ। टूर्नामेंट में 40 प्लस प्लेयर में डॉक्टर शंकर एंड पार्टनर कार्तिक विनर हुए। जबकि रनर पिंटू सिंह एंड पार्टनर दीपक बने। ओपन टू ऑल में विनर तेजस्वी एंड पार्टनर नावेद , रनर भोला एंड आकाश रहे। जूनियर में यशसना और अंशु विनर बने। रनर चीरनाथन और पार्टनर हुए। 30.jpg 29.jpg कैरम में विनर प्रभास एंड संजय ओझा बने, रनर विमल और दिलीप बने। टेबल टेनिस में विनर दयाल मरांडी और रनर सौरभ सुमन मुर्मू बने। खेल समापन के बाद प्लेयर्स के आग्रह पर पुरस्कार वितरण करने डीसी मनीष कुमार रात 10:00 बजे इनडोर स्टेडियम पहुंचे और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर कहा कि खेल में हार जीत होती रहती है।

लेकिन हारने वाले खिलाड़ी को अपने खेल को और बेहतर बनाने के लिए मेहनत करने की जरूरत है। ताकि उन्हें आगे सफलता मिले और वे विनर बना सके। यही सफलता टूर्नामेंट में आगे चलकर उन्हें एक बेहतर खिलाड़ी का पुरस्कार पाने का हकदार बनेंगे।

डीसी ने कहा कि पाकुड़ में खेल की प्रतिभा है, जिला प्रशासन यहां खेल को आगे बढ़ाने की दिशा में गंभीर है। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन पिंटू सिंह ने किया। इस मौके पर राजीव पांडे, प्रभाकर चौधरी, संजय ओझा सहित दर्जनों खिलाड़ी मौजूद थे। डीसी के इंडोर स्टेडियम में पहुंचने पर उनका पारंपरिक तरीके से तमाक और नगाड़े बजाकर भव्य स्वागत किया गया।

इन्हें भी पढ़ें.