ताज़ा-ख़बर

अफीम की खेती नहीं, करें मडुआ- सोयाबीन आदि की वैकल्पिक खेती : थाना प्रभारी

रिपोर्ट: Shailendra Tiwary1 दिन पहलेझारखण्ड

नावाजयपुर थाना पुलिस ने चलाया पोस्ता, अफीम व गांजा की खेती के विरुद्ध जागरूकता अभियान

अफीम की खेती नहीं, करें मडुआ- सोयाबीन आदि की वैकल्पिक खेती : थाना प्रभारी

मेदिनीनगर (पलामू) : नावाजयपुर थाना की पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत धांगरडीहा, बसवार सहित अन्य गांवों में अफीम-पोस्ता की खेती नहीं करने से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया । थाना प्रभारी ने अफीम -पोस्ता की खेती नहीं करने से संबंधित ग्रामीणों को शपथ दिलाई। थाना प्रभारी ने कहा कि ग्रामीण वैकल्पिक खेती करेंगे तो बड़ा लाभ होगा।

उन्होंने वैकल्पिक खेती के तहत चावल, गेहूं, मक्का, अरहर, मूंग, चना, सरसों, उड़द, मसूर, ज्वार, कुलथी, मड़ुआ, सोयाबीन, मटर, मूंगफली, सूरजमुखी, तिल, अरंडी, तीसी, काजू, राजमा, बाजरा, कटहल, आम की खेती करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि लघु उद्योग के तहत अगरबत्ती, मोमबत्ती, फर्नीचर, अचार, बांस की सामग्री सूप, टोकरी, मछली पालन, कुकुट पालन, बकरी पालन, दूध उत्पादन, अंडा उत्पादन, मधुमक्खी पालन सहित फूलों की खेती कर सकते हैं। इन लघु उद्योगों के माध्यम से घर परिवार का स्तर ऊंचा उठेगा। जागरूकता अभियान में नावाजयपुर थाना क्षेत्र के सभी मुखिया, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़ें.