सरायकेला में बजरंगबली मंदिर की दान पेटी चोरी, चोरों का सुराग नहीं
दान पेटी में कितनी राशि थी इसका अनुमान फिलहाल नहीं लगाया जा सका है।

सरायकेला : नगर क्षेत्र के वार्ड-5 नोरोडीह-डुमरडीहा मुख्य सड़क स्थित प्राचीन बजरंगबली मंदिर में चोरों ने श्रद्धालुओं की आस्था पर हाथ साफ कर दिया। मंदिर में रखी दान पेटी को अज्ञात चोर उड़ा ले गए। यह घटना मंगलवार दोपहर से बुधवार सुबह के बीच की बताई जा रही है। मंदिर के पुजारी तुषार रंजन मिश्रा ने बताया कि मंदिर प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खुला रहता है। मंगलवार को पूजा-पाठ के उपरांत नियमानुसार 11 बजे मंदिर को बंद कर दिया गया था। बुधवार सुबह जब मंदिर खोला गया तो बजरंगबली के चरणों के नीचे रखी दान पेटी गायब पाई गई। दान पेटी में कितनी राशि थी इसका अनुमान फिलहाल नहीं लगाया जा सका है। पुजारी ने तुरंत घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है हालांकि अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश है। उनका कहना है कि धार्मिक स्थलों पर इस तरह की घटनाएं बेहद शर्मनाक हैं और पुलिस को जल्द से जल्द चोरों को पकड़कर कार्रवाई करनी चाहिए। पुलिस ने कहा कि हम आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।