ताज़ा-ख़बर

झारखंड के ख्याति प्राप्त कुल्हा व घुटना प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ प्रवीण सिद्धार्थ ने दिया प्रेजेंटेशन

रिपोर्ट: Shailendra Tiwary5 दिन पहलेझारखण्ड

रांची में कूल्हे के प्रत्यारोपण से जुड़े राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में अतिथि वक्ता के रूप में हुए शामिल

झारखंड के ख्याति प्राप्त कुल्हा व घुटना प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ प्रवीण सिद्धार्थ ने दिया प्रेजेंटेशन

मेदिनीनगर (पलामू) : कूल्हे के प्रत्यारोपण से जुड़े़ राष्ट्रीय स्तर का एक दिवसीय कॉन्फ्रेंस रविवार को रांची में आयोजित हुआ। इसमें पूरे देश में कुल्हा प्रत्यारोपण के क्षेत्र में दशकों से काम रहे वरिष्ठ सर्जन व हड्डी विभाग में पढ़ा रहे अनुभवी शिक्षकों ने भाग लिया। साथ ही अपने -अपने उत्कृष्ट कार्यों के बारे में विस्तार से बातें बताकर अपना अपना प्रेजेंटेशन दिया।

झारखंड के ख्याति प्राप्त हड्डी रोग विशेषज्ञ सह कुल्हा व घुटना प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ प्रवीण सिद्धार्थ को कार्यक्रम में अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में डॉक्टर प्रवीण सिद्धार्थ ने कहा कि ऐसे सम्मेलन हमें एक दूसरे के अनुभवों से बहुत कुछ सीखने व सिखाने का मंच बन जाते हैं। इनकी जरूरत एक प्रेक्टिसिंग डॉक्टर को जीवन भर पड़ती है।

कार्यक्रम में प्रत्यक्ष अनुभवों से सीखा हुआ ज्ञान, नए तरीके, एक दूसरों का अनुभव आदि किसी न किसी रूप में मरीज के हित में ही काम आती हैं। इससे उनका ही भला होता है। उन्होंने उच्च स्तरीय कॉन्फ्रेंस में आमंत्रित किए जाने व अपने किए गए कई ऑपरेशनों के बारे में विस्तार से चर्चा करने का मौका दिए जाने के लिए आयोजकों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।

इन्हें भी पढ़ें.