झारखंड ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी चुने गए ख्यातिप्राप्त हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ प्रवीण सिद्धार्थ
एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में डॉ प्रवीण सिद्धार्थ का हुआ निर्विरोध चयन
लायंस क्लब ऑफ मेदिनीनगर के सदस्यों ने दी बधाई
सामाजिक कर्तव्यों के तहत कई गरीबों व जरूरतमंदों का किया है निशुल्क ईलाज व आपरेशन
मेदिनीनगर (पलामू) : पलामू के ख्याति प्राप्त हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ प्रवीण सिद्धार्थ को झारखण्ड ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन का संयुक्त सचिव चुना गया है। रांची में सम्पन्न हुए एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में डॉ प्रवीण सिद्धार्थ का चयन निर्विरोध किया गया है। इस महत्वपूर्ण पद के लिए उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। डॉ प्रवीण सिद्धार्थ के निर्विरोध चुने जाने से पलामू के स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों में हर्ष है। लायंस क्लब ऑफ मेदिनीनगर के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भी डॉ सिद्धार्थ को बधाई के साथ शुभकामनाएं दी हैं। बताते चलें कि डॉ प्रवीण सिद्धार्थ लायंस क्लब ऑफ मेदिनीनगर के अध्यक्ष भी हैं। मौके पर प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ उदय सिंह ने कहा कि डॉ प्रवीण सिद्धार्थ का जेओए के संयुक्त सचिव के रूप में चुना जाना पूरे पलामू के मेडिकल से जुड़े़ लोगों के लिए सम्मान की बात है। उन्हें बधाई देते हैं। साथ ही उम्मीद करते हैं कि इनका कार्यकाल सफलताओं से भरा रहेगा। क्लब के सचिव निलेश चंद्र ने कहा कि डॉ सिद्धार्थ डॉक्टरी के अलावा सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़़कर भागीदारी निभाते रहते हैं। वे अपने व्यस्तम समय के बावजूद सामाजिक दायित्वों को निभाने के लिए उत्सुक रहते हैं। इनकी लगन को देखते हुए ही इन्हें लायंस क्लब ऑफ मेदिनीनगर का अध्यक्ष पद सौंपा गया है। इनका जेओए के जॉइंट सेक्रेटरी के लिए निर्विरोध निर्वाचन पूरे लायंस क्लब परिवार के लिए बहुत ही सम्मान की बात है। बताते चलें कि डॉ प्रवीण सिद्धार्थ जिले के जाने माने अस्थि रोग चिकित्सक हैं। इनकी विशेषज्ञता जोड़ प्रत्यारोपण में रही है। अपने एक दशक के लंबे कार्यकाल के दौरान पलामू के इतिहास का पहला पूर्ण घुटना, कुल्हा व कोहनी प्रत्यारोपण करने में सफलता प्राप्त की है। अपने सामाजिक कर्तव्यों के तहत कई गरीबों व जरूरतमंदों का निशुल्क ईलाज किया है। मौके पर राघवेंद्र सिंह, फिरोजुद्दीन अंसारी, ऋषिकेश दुबे, रंजीत मिश्रा सहित क्लब के कई सदस्य मौजूद थे।