आदित्यपुर में नाली का ढक्कन क्षतिग्रस्त, राहगीरों के लिए बना खतरा
तीन साल से निगम का चक्कर काट रहे लोग, समस्या जस की तस

आदित्यपुर : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 33 स्थित बी जॉन रोड के किनारे बनी नाली का ढक्कन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। क्षतिग्रस्त ढक्कन के कारण आए दिन स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर आवागमन करने वाले कई लोग यहां दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल भी हो चुके हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इंटक कांग्रेस अध्यक्ष रमेश बालमुचू और बुल्टी चटर्जी इस समस्या के समाधान के लिए लगातार तीन वर्षों से नगर निगम का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। नागरिकों ने प्रशासन से जल्द से जल्द नाली का ढक्कन मरम्मत कराए जाने की मांग की है ताकि दुर्घटनाओं और परेशानी से लोगों को राहत मिल सके।
इन्हें भी पढ़ें.