ताज़ा-ख़बर

डीटीओ ने बालू लदे ओवरलोड छः ट्रकों को किया जब्त

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार9 दिन पहलेझारखण्ड

जांच अभियान के दौरान ओवरलोड बालू लदे छः ट्रक को जब्त कर नगर थाना को सुपुर्द किया गया।

डीटीओ ने बालू लदे ओवरलोड छः ट्रकों को किया जब्त

पाकुड़। पुराना डीसी मोड़ के पास सोमवार को जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजुर के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया।‌ जांच अभियान के दौरान ओवरलोड बालू लदे छः ट्रक को जब्त कर नगर थाना को सुपुर्द किया गया।

इन्हें भी पढ़ें.