ताज़ा-ख़बर

आपसी विवाद के कारण मारपीट में सास और दामाद दोनों की हुई मौत

रिपोर्ट:  नीरज कुमार1 दिन पहलेझारखण्ड

सूरज प्रजापति ने बताया कि हमारे बेटे की दामाद प्रमोद का मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।

आपसी विवाद के कारण मारपीट में सास और दामाद दोनों की हुई मौत

छतरपुर: छतरपुर थाना क्षेत्र के दिनादाग पंचायत अंतर्गत ग्राम देवताही में 15 अगस्त शुक्रवार स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह लगभग 9:00 बजे दामाद ने सास पर कुदाल से अचानक जानलेवा हमला कर दिया जिससे सास गंभीर रूप से घायल हो गई और इलाज के लिए अस्पताल जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई।

इस दौरान मारकर भागने के क्रम में गिरने से उसके दामाद को भी मौके पर मौत हो गई। इस घटना के बाबत मृतिका सुशीला देवी (45) के ससुर सूरज प्रजापति ने बताया कि हमारे बड़े बेटे अशोक प्रजापति के दामाद प्रमोद प्रजापति पिता नरेश प्रजापति ग्राम खेतपुरा थाना रिसियप जिला औरंगाबाद के द्वारा हमारे पुतोह सुशीला देवी के ऊपर अचानक जानलेवा हमला कर दिया गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और इलाज के लिए जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई।

सूरज प्रजापति ने बताया कि हमारे बेटे की दामाद प्रमोद का मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उन्होंने बताया कि प्रमोद रक्षाबंधन के दिन हमारे घर यानी अपने ससुराल आया था। इस बाबत छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार सास और दामाद में झगड़ा हो गया जिससे एक दूसरे परिवार किया गया और इसमें अस्पताल के लिए ले जाने के क्रम में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अभी इस संदर्भ में छतरपुर पुलिस जांच कर रही है। साथ ही छतरपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए मेदिनी नगर भेज दिया।

इन्हें भी पढ़ें.