ताज़ा-ख़बर

आदित्यपुर नगर निगम के टेंडर व्यवस्था में खामी का असर, दिन्दली और फाटक बाजार क्षेत्र में नहीं हो रही नियमित सफाई

रिपोर्ट: MANISH 4 घंटे पहलेझारखण्ड

आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में गंदगी का अंबार, सफाई व्यवस्था चरमराई

आदित्यपुर नगर निगम के टेंडर व्यवस्था में खामी का असर, दिन्दली और फाटक बाजार क्षेत्र में नहीं हो रही नियमित सफाई

आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर नगर निगम अंतर्गत वार्ड संख्या 20 के गुमटी बस्ती रेलवे फाटक से अंडरग्राउंड ब्रिज तक जाने वाली मुख्य सड़क पर गंदगी का अंबार लग गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आदित्यपुर दिन्दली बाजार और फाटक बाजार की गंदगी को प्रतिदिन रात में यहां लाकर फेंक दिया जाता है जिससे इलाके में बदबू, मच्छरों और संक्रमण की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। स्थानीय नागरिकों द्वारा कई बार सफाई को लेकर विरोध जताया गया लेकिन अब उनकी बातों को नजरअंदाज किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि पहले प्रतिदिन नियमित सफाई होती थी लेकिन अब शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। स्थानीय निवासियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की मांग है कि प्रत्येक वार्ड के लिए अलग-अलग टेंडर प्रक्रिया के तहत सफाई एजेंसियों की नियुक्ति की जाए। वर्तमान में एक ही एजेंसी को समूचे नगर निगम की सफाई जिम्मेदारी सौंप दी गई है जिससे काम की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। स्थानीय प्रशासन से नागरिकों ने अपील की है कि गंदगी की बढ़ती समस्या को देखते हुए शीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके।

इन्हें भी पढ़ें.