कड़ाके की ठंड को देखते हुए सरायकेला-खरसावां में 9 व 10 जनवरी को सभी स्कूलों की कक्षाएं स्थगित
जिला शिक्षा अधीक्षक कैलाश मिश्रा का आदेश, नर्सरी से 12वीं तक पढ़ाई पर अस्थायी रोक

सरायकेला-खरसावां : जिले में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक कैलाश मिश्रा ने महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) से प्राप्त पूर्वानुमान के अनुसार अत्यधिक ठंड के कारण छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक की शैक्षणिक गतिविधियां 9 और 10 जनवरी 2026 को स्थगित रहेंगी। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यदि उक्त अवधि में किसी विद्यालय में प्री-बोर्ड परीक्षा निर्धारित है तो विद्यालय प्रबंधन अपने विवेक से परीक्षा का संचालन कर सकता है। वहीं सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी विद्यालय में उपस्थित होकर ई-वीवी पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करेंगे तथा गैर-शैक्षणिक कार्यों का निष्पादन करेंगे। जिला शिक्षा अधीक्षक ने सभी विद्यालय प्रबंधन को आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।