मुर्शिदाबाद में छत पर चल रही थी ड्रग फैक्ट्री, 5.28 किलो हेरोइन के साथ चार गिरफ्तार
अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, तीन करोड़ की हेरोइन जब्त

मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) : मुर्शिदाबाद जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सागरदिघी थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए भारी मात्रा में हेरोइन जब्त की है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक घर की छत पर संचालित अवैध ड्रग फैक्ट्री का खुलासा करते हुए चार आरोपितों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। जंगीपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) प्रबीर मंडल ने बताया कि पुलिस को सागरदिघी थाना क्षेत्र के काबिलपुर कोयलपाड़ा इलाके में अवैध रूप से हेरोइन तैयार किए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर सागरदिघी थाना प्रभारी सुमित विश्वास के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने बुधवार रात संबंधित मकान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर की छत पर हेरोइन तैयार करते हुए राकिबुल शेख, उसकी पत्नी मोमिना बीबी, हसीना बीबी और लालगोला निवासी इब्राहिम शेख को गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से करीब 5.287 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा हेरोइन निर्माण में प्रयुक्त उपकरण और अन्य सामग्री भी जब्त की गई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि इब्राहिम शेख लंबे समय से अपनी बहन के घर पर चोरी-छिपे यह अवैध कारखाना चला रहा था और तैयार हेरोइन की आपूर्ति स्थानीय बाजारों के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी की जा रही थी। चारों आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गुरुवार को बहरामपुर की विशेष अदालत में पेश किए जाने पर न्यायालय ने सभी को 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अब गिरोह के सरगना और पूरे सप्लाई नेटवर्क की तलाश में जुटी है।