सुरभि नगर के वरिष्ठ नागरिक व समाजसेवी की चिंता
गलत डीपीआर बनने के कारण नाली के पानी की समस्या ज्यो कि त्यों बनी रहेगी

मेदिनीनगर : नगर निगम मेदिनीनगर स्थित सुरभि नगर के वरिष्ठ समाजसेवी रामप्रवेश सिंह मौसम के मिजाज को देखते हुए चिंतित है। उनकी चिंता है कि विगत वर्षों से लगातार नाली का उचित विकास नहीं होने के कारण सड़कों पर पानी जमा रहता है। इस संदर्भ में मेदिनीनगर नगरनिगम के आयुक्त स्वयं से सुरभि नगर के गली का निरीक्षण किया है। निरीक्षण के उपरांत समस्या उनके जेहन में है और वह लगातार प्रयास कर रहे हैं कि पानी निकास की सुविधा यहां के नागरिकों को मिले। लेकिन मोहल्ले के नागरिक लगातार चर्चा कर रहे हैं कि इस समस्या का डीपीआर बन चुका है और पानी निकास के लिए स्वयं आयुक्त महोदय रुचि ले रहे हैं। यह भी चर्चा में है की सड़क की हाइट को बढ़ाया जाएगा और बायपास रोड के किनारे नाली बनाकर पानी का निकास किया जाएगा। स्थानीय नागरिकों की इस चर्चा से रामप्रवेश सिंह की चिंता है कि प्रकृति हमेशा पानी को ढलान की ओर ले जाता है। और जो चर्चा है वह ऊंचा करके ढाल बनाना चाहते हैं। ऐसे में समस्या का निदान नहीं हो पाएगा। समस्या जस की तस ही रह जाएगी और पैसे भी खर्च होंगे । उन्होंने इस विषय पर जल्द ही निगम के आयुक्त महोदय से मुलाकात कर एक सुझाव पत्र देने की बात कही है।