ताज़ा-ख़बर

देश में कोरोना के 7,178 नए मरीज, आठ की मौत

रिपोर्ट: विजय709 दिन पहलेस्वास्थ्य और दिनचर्या

टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 208 खुराक दी गई हैं। वहीं, देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 78,342 लोगों की जांच की गई। जबकि अबतक कुल 92.54 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।

 देश में कोरोना के 7,178 नए मरीज, आठ की मौत

New Delhi:देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 7,178 नए मरीज सामने आए हैं। इस अवधि में कोरोना वायरस से संक्रमित आठ मरीजों की मौत हो गई। वहीं 9,011 मरीज स्वस्थ हुए। अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 4,43,01,865 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और रिकवरी रेट 98.67 प्रतिशत है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को जारी आंकड़े के अनुसार फिलहाल देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 65,683 हो गई है, जबकि दैनिक संक्रमण दर 9.16 प्रतिशत है।

टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 208 खुराक दी गई हैं। वहीं, देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 78,342 लोगों की जांच की गई। जबकि अबतक कुल 92.54 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।

इन्हें भी पढ़ें.