ताज़ा-ख़बर

झारखंड में ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी, 750 करोड़ के जीएसटी घोटाले में स्क्रैप व्यवसायी ज्ञानचंद जायसवाल के ठिकाने निशाने पर

रिपोर्ट: VBN News Desk15 दिन पहलेअपराध

रांची में एक साथ छह ठिकानों पर ईडी का शिकंजा, दस्तावेज और डिजिटल सबूतों की तलाशी जारी

झारखंड में ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी, 750 करोड़ के जीएसटी घोटाले में स्क्रैप व्यवसायी ज्ञानचंद जायसवाल के ठिकाने निशाने पर

सरायकेला : झारखंड में गुरुवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जीएसटी घोटाले से जुड़े मामलों में एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। विशेषकर यह कार्रवाई 750 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है जिसमें सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित स्क्रैप व्यवसायी ज्ञानचंद जायसवाल उर्फ बबलू जायसवाल के विभिन्न ठिकानों को निशाना बनाया गया। ईडी की टीम ने ज्ञानचंद जायसवाल की फैक्ट्री शारदा एंडेवर्स (हथियाडीह) और जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित कांट्रैक्टर्स एरिया में उनके आवास पर भी छापा मारा। बता दें कि ज्ञानचंद जायसवाल इससे पूर्व भी जीएसटी घोटाले के मामले में जेल जा चुके हैं। वहीं रांची में भी ईडी की एक टीम ने एयरपोर्ट रोड स्थित कार्यालय से सात गाड़ियों में सवार होकर शहर के अलग-अलग छह ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इनमें से एक प्रमुख ठिकाना पीपी कंपाउंड स्थित कृष्णा अपार्टमेंट का चौथा फ्लोर है जहां एक फ्लैट में तलाशी जारी है। साथ ही अन्य पांच स्थानों पर भी ईडी दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड और अन्य सबूत खंगाल रही है। छापेमारी की यह कार्रवाई अभी भी जारी है और ईडी की टीमें जीएसटी घोटाले से जुड़े तमाम पहलुओं को खंगालने में जुटी हुई हैं।

इन्हें भी पढ़ें.