ताज़ा-ख़बर

ईदगाह ,मस्जिदों में अदा की गई ईद की नमाज, ईदगाह पहुंच विधायक, डीसी, एसपी ने लोगों को दी मुबारकबाद

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार2 दिन पहलेझारखण्ड

डीसी ने नमाज अदा करने आए छोटे-छोटे बच्चों से हाथ मिलाया और उन्हें गोद में लेकर ईद की उन्हें बधाई दी

पाकुड़। माहे रमजान महीने की समाप्ति पर चांद का दीदार के बाद पाकुड़ में लोगों ने सोमवार सुबह आठ बजे ईद की नमाज मस्जिद और ईदगाहों में पहुंचकर नमाज अदायगी की। ईद की नमाज की अदायगी शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों के ईदगाह, मस्जिदों में लोगों ने स्वच्छ एवं नए वस्त्र धारण कर ईद की नमाज अदा की और अपनी सलामती की अल्लाह ताला से दुआ की। ईद का त्यौहार मना मना रहे लोगों के बीच खुशियां साथ बांटने के लिए लिट्टीपाड़ा के विधायक हेमलाल मुर्मू हिरणपुर और लिट्टीपाड़ा के ईदगाह स्थल पर पहुंचकर लोगों से गले मिल उन्हें ईद की मुबारकबाद दी । 55.jpg 52.jpg 53.jpg 54.jpg कमलघाटी के ईदगाह स्थल पर झामुमो जिला अध्यक्ष और अजीजुल इस्लाम, प्रखंड अध्यक्ष इशहाक अंसारी, कड़ियोंडीह के ईदगाह स्थल पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष समद अली से हेमलाल गले मिल उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। साथ ही जिले के युवा डीसी मनीष कुमार, एसपी प्रभात कुमार, सिविल एसडीओ साइमन मरांडी, एसडीपीओ डी एन आजाद शहर के प्रमुख ईदगाह, मस्जिदों के साथ-साथ हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा के भी ईदगाह और मस्जिद पर पहुंचकर लोगों से मिले और उन्हें ईद की मुबारकबाद दी । डीसी ने नमाज अदा करने आए छोटे-छोटे बच्चों से हाथ मिलाया और उन्हें गोद में लेकर ईद की उन्हें बधाई दी। पाकुड़ में ईद का त्योहार पूरे जिले में खुशनुमा माहौल में शांति पूर्ण तरीके से मनाया जा रहा है।

इन्हें भी पढ़ें.