ताज़ा-ख़बर

झारखंड-ओडिशा सीमा के पास हाथी ने दंपति पर किया हमला, पति की मौत

रिपोर्ट: VBN News Desk2 दिन पहलेझारखण्ड

सूचना मिलते ही नोवामुंडी के वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

झारखंड-ओडिशा सीमा के पास हाथी ने दंपति पर किया हमला, पति की मौत

पश्चिमी सिंहभूम: झारखंड-ओडिशा सीमा के पास शनिवार की रात एक हाथी ने अचानक दंपति पर हमला कर दिया। इसमें पति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, चाईबासा जिले के नोवामुंडी प्रखंड के जामपानी गांव निवासी दीपेश नायक अपनी पत्नी के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। शनिवार देर रात जब वे पुरुषोत्तमपुर गांव के निकट पहुंचे, तभी अचानक जंगल से निकला एक जंगली हाथी उनके रास्ते में आ गया।

हाथी ने पहले उनकी बाइक को अपनी सूंड से उठाकर पटक दिया, जिससे दीपेश नायक गिर पड़े। इसके बाद हाथी ने उन पर हमला कर उन्हें पटक-पटककर मार डाला। वहीं उनकी पत्नी किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रही। उसने भागकर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही नोवामुंडी के वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घटना ओडिशा क्षेत्र में हुई है, हालांकि मृतक जामपानी गांव का निवासी था। टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर आवश्यक जांच शुरू कर दी है।

इन्हें भी पढ़ें.