प्रधानमंत्री आवास योजना का तीसरा किस्त का भुगतान शीघ्र किया जाए: रिजवान खान
योजना का लाभ लेने से योगय लाभुक वंचित नहीं रहे।

मेदिनीनगर : पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रिजवान खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का तीसरी किस्त के लिए लाभुकों का फाइल मेदनीनगर निगम में दिसंबर 2024 से जियो टैगिंग के साथ लगा हुआ है। वित्तीय वर्ष 2023 - 24 एवं 24 - 25 लेकिन 4 माह बीत जाने के बाद भी तीसरी किस्त का पैसा लाभुकों को भुगतान नहीं हो रहा है। निगम द्वारा बोला जा रहा है कि अभी तक फंड नहीं आया। सेटिंग करा कर तीसरी किस्त के इंतजार में है।दो माह बरसात का मौसम भी आने वाला है लेकिन लाभुकों को रोज-रोज मेदनीनगर निगम का चक्कर लगाना पड़ रहा है, और अभी पलामू के उप विकास आयुक्त ने समीक्षा बैठक की कि सभी आवास योजना का लक्ष्य सत प्रतिशत हासिल करना है।उप विकास आयुक्त का ध्यान इस और आकृष्ट करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री आवास योजना का तीसरा किस्त भुगतान बरसात से पहले करवाया जाए।साथ ही इस योजना के लाभ से वंचित योगय लाभुकों को आवास भी स्वीकृत करने की दिशा में पहल की सराहन उपाध्यक्ष रिजवान खान ने की है। योजना का लाभ लेने से योगय लाभुक वंचित नहीं रहे। जनता का प्रतिनिधि होने के नाते मुझे आवाज उठाने का अधिकार है। लोगों ने मेरे पास प्रधानमंत्री आवास योजना का आवेदन भी दिया है कि और बोले की तीसरा किस्त का भुगतान नगर प्रशासन के लापरवाही के वजह से लटका हुआ है। इसका समाधान जल्द से जल्द करवाया जाए।