सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में एलिट पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का रहा शानदार प्रदर्शन
विद्यार्थियों की मेहनत, अभिभावकों का सहयोग व शिक्षकों के मार्गदर्शन का है बेहतर परिणाम : डा आरपी सिन्हा

छात्र सौरभ आनंद ने 94 प्रतिशत अंक लाकर बना स्कूल टॉपर
मेदिनीनगर (पलामू) : सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में एलिट पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा। स्कूल के साथ प्रतिशत बच्चों ने सफलता पाई है। दसवीं की परीक्षा में एलिट पब्लिक स्कूल के कूल 99 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। छात्र सौरभ आनंद ने 94 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर रहे।
तफसीर खान ने 88.2 प्रतिशत, पियूष राज ने 85.4 प्रतिशत, नंदिनी कुमारी ने 85 प्रतिशत, निशा रानी ने 81.4 प्रतिशत, आदित्य कुमार ने 80.4 प्रतिशत, प्रियंका कुमारी 80.4 प्रतिशत, लकी यादव 80 प्रतिशत, अमरेन्द्र कुमार यादव 79.8 प्रतिशत, आयुष कुमार 79.2 प्रतिशत अंक के साथ अपना परचम लहराया है। साथ ही टॉप टेन में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। 32 परीक्षार्थियों ने प्रथम श्रेणी व अन्य ने द्वितीय श्रेणी में सफलता अर्जित की है। परीक्षा के परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय के अध्यक्ष डॉ आरपी सिन्हा ने कहा कि छात्र-छात्राओं की मेहनत, अभिभावकों के सहयोग व शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है । सचिव डॉ आशा सिन्हा ने बच्चों के परीक्षाफल पर संतोष व्यक्त किया। कहा कि परिणाम करियर की प्रथम सीढ़ी है। छात्र- छात्राओं ने कठिन मेहनत कर सफलता की ऊंचाई को छूने का कोशिश किया है। विद्यालय के प्राचार्य वररुचि राकेश ने परीक्षा के परिणाम पर शिक्षकों, छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को बधाई दी। साथी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।