ताज़ा-ख़बर

बरवाडीह प्रखंड में धान की बिक्री के 75 दिन बाद भी किसानों को नहीं मिला भुगतान, हाहाकार

रिपोर्ट: अकरम 20 घंटे पहलेझारखण्ड

किसानों ने उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता से लगाई गुहार

बरवाडीह प्रखंड में धान की बिक्री के 75 दिन बाद भी किसानों को नहीं मिला भुगतान, हाहाकार

बरवाडीह, लातेहार : बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत लैंपस में धान की अधिप्राप्ति के 75 दिनों से अधिक समय बीत जाने के बाद भी किसानों को दूसरी किस्त का भुगतान नहीं मिला है जिससे किसानों में भारी नाराजगी और निराशा है। किसानों ने बताया कि उन्होंने तत्काल भुगतान की उम्मीद में लैंपस को अपनी उपज बेची थी लेकिन अब तक उन्हें एक भी पैसा नहीं मिला है। लैंपस में धान की खरीद 24 रुपये प्रति किलो के हिसाब से की गई थी जबकि वर्तमान में बाज़ार में भी यही दर मिल रही है और साथ में तत्काल भुगतान भी हो रहा है। कई किसानों ने कहा कि अगर हमें पता होता कि भुगतान में इतना विलंब होगा तो हम लैंपस को धान कभी नहीं बेचते। इस देरी की वजह से किसानों को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। बीज, खाद और घरेलू खर्चों के लिए उन्हें कर्ज लेना पड़ रहा है जिससे उनकी परेशानियां और बढ़ गई हैं। किसानों ने जिला उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता से तत्काल हस्तक्षेप कर भुगतान कराने की अपील की है। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही समाधान नहीं हुआ तो वे प्रदर्शन या आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। प्रशासन से इस मुद्दे पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन क्षेत्र में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

इन्हें भी पढ़ें.