मनिका के मोहन टार में शिलान्यास के दो वर्षों के बाद भी नहीं बनी पुल
शिलान्यास होने के इतने दिन बीत जाने के बाद भी आज तक पुल में काम नहीं लगी जो खतरे को आमंत्रण दे रही है

मनिका प्रखंड क्षेत्र के राकीकला पंचायत अंतर्गत मोहन टार टोला में पुल निर्माण का शिलान्यास होने के दो वर्ष के बाद भी नहीं बना पुल संवेदक के द्वारा यह लापरवाही देखी जा रही है जो पहले चलने योग सड़क थी उसे भी पूरी तरह से संवेदक के द्वारा खराब कर दी गई है रोड के दोनों तरफ 15 फीट का गढ़ा कर दिया गया है और इसमें सेफ्टी का भी किसी तरह का ख्याल नहीं रखी गई है गड्ढा में पानी भरा हुआ है जो हमेशा खतरे को आमंत्रण दे रही है यहां के ग्रामीण संवेदक की यह लापरवाही के कारण काफी परेशान नजर आ रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कि शिलान्यास होने के इतने दिन बीत जाने के बाद भी आज तक पुल में काम नहीं लगी जो खतरे को आमंत्रण दे रही है
लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं विधायक प्रतिनिधि दरोगी प्रसाद यादव ने कहे की मनिका विधायक रामचंद्र सिंह 2023 में ही पुल का शिलान्यास किए थे इनकी सोच थी कि लोगों को आवाजाही की परेशानी से निजात मिले परंतु इस सोच में पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है संवेदक की लापरवाही के कारण कार्य चालू नहीं हो पा रही है उन्होंने कहे की विधायक रामचंद्र सिंह संवेदक की लापरवाही का मामला विधानसभा में उठाएंगे और ग्रामीण की हो रही असुविधा को जल्द से जल्द खत्म करने का प्रयास करेंगे