भ्रष्ट नेता, अफसरशाही और पाकुड़ का विकास के मुद्दे पर जनता से मांगेंगे वोट: शंभू नंदन भगत
जनता आज भी अपने आप को यहां ठगा महसूस कर रही है,
पाकुड़। पाकुड़ के चर्चित बिजनेस मैन शंभू नंदन भगत पाकुड़ विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है ।श्री भगत बुधवार की शाम अपने आवास पर प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि वह 28 अक्टूबर को अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। कहा कि पाकुड़ में विकास , भ्रष्ट नेता की मनमानी, अफसर शाही का मुद्दा बनाकर जनता के बीच में जाएंगे और जनता से वोट मांग कर , आशीर्वाद लेकर उनसे जीत दिलाने की अपील करेंगे। उन्होंने कहा कि पाकुड़ आज आजादी के 78 साल बाद भी पाकुड़ का अपेक्षित विकास नहीं हुआ। पाकुड़ की जनता ने कई बड़े-बड़े नेता को जीत दर्ज करा कर उन्हें राज्य और केंद्र स्तर पर पद पाने का अवसर दिया।
लेकिन जनता आज भी अपने आप को यहां ठगा महसूस कर रही है, ना तो रेल सुविधा के क्षेत्र में और नहीं मेन रोड, बाईपास सड़क के क्षेत्र में पाकुड़ का अपेक्षित विकास हुआ ।आज भी यहां के लोग दिल्ली , पटना, रांची आवागमन में काफी परेशानियों का सामना कर रहे है। उन्होंने कहा कि अगर पाकुड़ की जनता मौका देती है तो निश्चित रूप से पाकुड़ का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। रेल सुविधा, शहर में जाम की समस्या, पेयजल की सुविधा, बाईपास सड़क और पाकुड़ का पत्थर, बीड़ी उद्योग को आगे बढ़ाने का काम करूंगा।