ताज़ा-ख़बर

एसपी आवास पर खेला गया होली

रिपोर्ट: Ashwini kumar Ghai19 दिन पहलेझारखण्ड

सभी ने एक दूसरे की अबीर गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं ।

एसपी आवास पर खेला गया होली

पलामू - मेदिनीनगर एसपी आवास पर खेला गया होली । पलामू डीआईजी वाईएस रमेश, एसपी रीष्मा रमेशन, एसीबी एसपी अंजनी अंजन, एएसपी राकेश कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने जवानों और पत्रकारो के साथ खेली होली ।

सभी ने एक दूसरे की अबीर गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं । 39.jpg

वही डीसी आवास पर भी खेली गई होली ।

पलामू डीसी शशि रंजन , नगर आयूक्त जावेद हुसैन , एसडीएम सुलोचना मीणा, एनडीसी विक्रम आंनद समेत अन्य पदाधिकारियों और पत्रकार ने खेली होली । 38.jpg

अबीर गुलाल लगाकर सभी ने एक दूसरे की दी होली की शुभकामनाएं ।

इन्हें भी पढ़ें.