महावीर अखाड़ा के वार्षिक महोत्सव में उमड़ रही आस्था, अध्यक्ष सिंटू गोराई ने श्रद्धालुओं से की सहभागिता की अपील
गम्हरिया स्टेशन रोड महावीर अखाड़ा में आज श्री बजरंगबली वार्षिक महोत्सव, पूजा-भंडारा व भव्य जागरण का आयोजन

गम्हरिया : स्टेशन रोड (डबल रोड) स्थित महावीर अखाड़ा में शुक्रवार को श्री बजरंगबली के वार्षिक महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। आयोजन को लेकर क्षेत्र में धार्मिक उत्साह का माहौल है। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे विधिवत पूजा-अर्चना से हुई जबकि दोपहर 1 बजे से श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं संध्या 6 बजे से झांकी एवं जागरण कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। इस महोत्सव के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री सह सरायकेला विधायक चंपई सोरेन होंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए महावीर अखाड़ा समिति एवं स्थानीय श्रद्धालु सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। महावीर अखाड़ा के अध्यक्ष सिंटू गोराई ने बताया कि श्री बजरंगबली का यह वार्षिक महोत्सव हमारी आस्था और परंपरा का प्रतीक है। पूजा, भंडारा और जागरण के माध्यम से समाज में भक्ति, एकता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। हम क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं से सपरिवार शामिल होकर पुण्य लाभ लेने की अपील करते हैं। उन्होंने कहा कि आयोजन को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समिति ने श्रद्धालुओं से सहयोग और अनुशासन बनाए रखने की अपील की है।