ताज़ा-ख़बर

नीमडीह में नकली शराब कारोबार का खुलासा, एक गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद

रिपोर्ट: VBN News Desk29 दिन पहलेअपराध

पश्चिम बंगाल और अरुणाचल प्रदेश में बिक्री हेतु रखी गई शराब के साथ नीमडीह में युवक गिरफ्तार

नीमडीह में नकली शराब कारोबार का खुलासा, एक गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद

नीमडीह : सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डाहुबेडा, टोला बनकाटी में अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नीमडीह थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 23 जुलाई 2025 को अमरेन्द्र सिंह सरदार नामक व्यक्ति के राशन दुकान पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस को दुकान से किंगफिशर स्ट्रॉन्ग बीयर (650एमएल) की 18 बोतल, दिल से (600एमएल) की 70 बोतल और किंग्स गोल्ड (750एमएल) की 6 बोतल बरामद हुई है। सभी बोतलों पर केवल पश्चिम बंगाल और केवल अरुणाचल प्रदेश में बिक्री हेतु अंकित था जिससे स्पष्ट होता है कि इन शराबों को अवैध रूप से झारखंड में लाया गया था। मौके से डाहुबेडा के अमरेन्द्र सिंह सरदार (उम्र लगभग 34 वर्ष, पिता स्वर्गीय सुफल सिंह सरदार) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध नीमडीह थाना कांड संख्या 40/25 दिनांक 24.07.2025 को भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 274/275 एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 47 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। छापेमारी अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी ने किया जिसमें पुअनि हरेंद्र कुमार पाठक, सअनि मो. मोकलेसुर रहमान, सअनि नेपाल चंद्र महतो एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अवैध शराब के स्रोतों की तलाश में जुटी है।

इन्हें भी पढ़ें.