ताज़ा-ख़बर

बज्रपात से किसान भूदेव महतो की मौत, मजदूरों को पैसे देने जा रहे थे खेत

रिपोर्ट: MANISH 12 घंटे पहलेझारखण्ड

ग्रामीणों ने सरकार से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और सहायता प्रदान करने की मांग की है।

बज्रपात से किसान भूदेव महतो की मौत, मजदूरों को पैसे देने जा रहे थे खेत

नीमडीह : प्रखंड के बामनी गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान बामनी निवासी भूदेव महतो के रूप में हुई है। घटना 17 जुलाई 2025 की दोपहर लगभग 3 बजे की है जब भूदेव महतो खेतों में कार्यरत महिलाओं को मजदूरी का पैसा देने जा रहे थे। उसी दौरान अचानक मौसम खराब हुआ और तेज गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। इसी क्रम में भूदेव महतो वज्रपात की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि भूदेव महतो मूल रूप से ओड़िया पंचायत के कुमारी गांव के निवासी थे जो चांडिल डैम विस्थापन के बाद बामनी गांव में बस गए थे और वहीं मकान बनाकर स्थायी रूप से रह रहे थे। घटना के बाद उन्हें एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर ले जाया गया जहां पोस्टमार्टम के बाद आज उनके पार्थिव शरीर को परिजनों को सौंपा गया। इस घटना से गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने सरकार से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और सहायता प्रदान करने की मांग की है।

इन्हें भी पढ़ें.