सुबह-सुबह रामगढ़ से सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुटूपालू घाटी में बीच रास्ते में एक ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। ट्रेलर अनियंत्रित होकर घाटी में बीच रास्ते पर ही पलट गई है। इस घटना में एक व्यक्ति के मौत की भी सूचना है।हालांकि स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। घटना के बाद रास्ते के एक ओर आवागमन बाधित हो गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई है। फिलहाल वाहनों को जाम मुक्त किया जा रहा है।
इन्हें भी पढ़ें.