ताज़ा-ख़बर

बस व मोटरसाइकिल की टक्कर में पिता की मौत, पुत्र घायल

रिपोर्ट: Ashwini kumar Ghai6 दिन पहलेझारखण्ड

महेश यादव अपने बेटे के साथ छतरपुर से समरसेबल मोटर खरीदकर घर लौट रहे थे। उनके घर में पेयजल की समस्या थी।

बस व मोटरसाइकिल की टक्कर में पिता की मौत, पुत्र घायल

पलामू। डालटनगंज-औरंगाबाद नेशनल हाईवे पर छतरपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार तेलाडी मोड़ पर एक यात्री बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी, इस हादसे में पिता की मौत हो गई, जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

इस हादसे में मोटरसायकिल सवार महेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वह तेलाडी गांव निवासी थे। इस घटना में महेश के 22 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया। उसकी हालत चिंताजनक बतायी गयी है।

महेश यादव अपने बेटे के साथ छतरपुर से समरसेबल मोटर खरीदकर घर लौट रहे थे। उनके घर में पेयजल की समस्या थी। गढ़वा से आ रही अरविंद नामक यात्री बस ने तेलाड़ी मोड़ पर उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस चालक वहां से फरार हो गया। वह बस को 10 किलोमीटर दूर छतरपुर थाने में छोड़कर भाग निकला।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ नेशनल हाईवे पर रखकर जाम कर दिया। जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। छतरपुर के अंचल अधिकारी उपेन्द्र कुमार एवं पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। सीओ ने प्रभावित परिवार एवं ग्रामीणों को समझाकर जाम हटाने का प्रयास किये। इस दौरान परिजन एवं ग्रामीण मुआवजे की मांग, बस चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहे।

इन्हें भी पढ़ें.