सहायिका चयन को लेकर ग्राम सभा का हुआ आयोजन
महिला पर्यवेक्षिका ने बताया आज दो गांव में ग्राम सभा का आयोजन किया गया
लिट्टीपाड़ा। पुर्व निर्धारित तिथि के अनुसार सहायिका पद के चयन के लिए सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के जोरडिहा पंचायत के छोटा कुटलो गांव में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम सभा में ग्रामीणों द्वारा सहायिका का चयन किया गया. छोटा कुटलो आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए कुल दो आवेदिका पाकु हेम्ब्रम व सिराती किस्कू ने आवेदन किया . दोनों आवेदन का जांच महिला पर्यवेक्षिका रागिनी कुमारी व ग्रामीणों द्वारा जांच किया गया. ग्रामसभा में सिराती किस्कू स्नातक पास पाया गया. सभी ग्रामीणों ने सिराती किस्कू का सर्व सम्मति से चयन किया. महिला पर्यवेक्षिका ने बताया आज दो गांव में ग्राम सभा का आयोजन किया गया . छोटा कुटलो गांव में ग्राम सभा के माध्यम से सिराती किस्कू का चयन किया गया . जबकि पांगडो में एक भी आवेदन पत्र नहीं मिलने पर ग्राम सभा को अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है. ग्राम सभा में केसी दास, मुखिया जोसेफ मालतो, ग्राम प्रधान सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.