कांड्रा स्थित अमलगम स्टील कंपनी के पार्किंग में खड़े टेलर में आग, केबिन जलकर खाक
खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका, दमकल ने एक घंटे बाद पाया काबू

सरायकेला : कांड्रा थाना क्षेत्र के अमलगम स्टील कंपनी परिसर में बुधवार देर शाम एक खड़े टेलर में अचानक आग लग गई जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी तेज थी कि आधुनिक कंपनी की दमकल को बुलाना पड़ा। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया हालांकि इस दौरान टेलर का केबिन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार टेलर संख्या आरजे47जीए-3704 का चालक केबिन में खाना बना रहा था तभी अचानक ब्लास्ट की आवाज आई और टेलर धू-धूकर जलने लगा। आशंका जताई जा रही है कि खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट होने से यह हादसा हुआ। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और घटना के सही कारणों की जांच जारी है।
इन्हें भी पढ़ें.